...कुछ कवितायें

परिचय

My photo
भोपाल, मध्य प्रदेश, India

28.3.07

वो जो बच्चा है स्लेट पर चित्र बनाता

वो जो बच्चा है
स्लेट पर चित्र बनाता
कभी बापू
कभी चाचा
कभी सुभाष चन्द्र बोस
और कभी ओसामा-बिन-लादेन को
अपनी कल्पना से
स्लेट पर उकेरता।

उसने आज भी
चित्र बनाये हैं-
बापू के हाथ में
लाठी की जगह फरसा
सुभाष के हाथ में
हथगोला
और लादेन के हाथ में
कमन्डल और माला।

शायद बडी हुई दाढी ने
उसे भ्रमित किया है।

वो जो बच्चा है
स्लेट पर चित्र बनाता
जैसा बनाता
वैसा सच मानता।

उसे नहीं पता
फरसे, लाठी, हथगोले और
कमन्डल का सच
उसे नहीं पता
देश के भक्षक और देश के रक्षक का सच्।

उसकी मासूम समझ का चित्र
काश्।
आनेवाले कल का
सच बन जाय
और ओसामा के आतंक से
भयभीत देशों को निजात मिल जाय्।

1 comment:

ghughutibasuti said...

ओसामा के हाथ में कमंडल! अच्छी कल्पना है।
घुघूती बासूती

पुराने पोस्ट